पर्यावरण प्रेमी अनोप भाम्बु सम्मानित






एक आईना भारत/बम्बोर

पर्यावरण प्रेमी अनोप भाम्बु सम्मानित

वीर तेजाजी महाराज की 948वी जयंती के अवसर पर बम्बोर गांव   के अनोप भाम्बु  को  राष्ट्रीय तेजा दर्शन पुरस्कार से किशनगढ़ अजमेर में सम्मानित किया गया । वीर तेजाजी महाराज की  जन्म उत्सव कार्यक्रम के दौरान नागौर के पूर्व सासंद सी.आर.चौधरी ,खरनाल मंदिर पुजारी दरियाव धोलिया ,राष्ट्रीय तेजा दर्शन संपादक ब्रह्मदेव भास्कर,JVP मीडिया ग्रुप निदेशक हरिराम किवाड़ा ने गौरव पुरस्कार देकर सम्मानित किया । भाम्बु ने साधारण किसान परिवार में जन्म लेकर जोधपुर जिले बम्बोर का नाम पर्यावरण ,वन्य जीव सरक्षण ,रक्तदान के प्रति जागरूकता लाकर रोशन किया है ।


Sent from vivo smartphone
और नया पुराने