समदड़ी भीलडी रेल मार्ग पर जोधपुर अहमदाबाद के बीच ब्रॉडगेज के 12 साल बाद





समदड़ी भीलडी रेल मार्ग पर जोधपुर अहमदाबाद के बीच
ब्रॉडगेज के 12 साल बाद


10 अप्रैल से दो ट्रेनो का प्रीतिदिन नियमित होगा संचालन

मोदरान।

जोधपुर मंडल के समदड़ी जालोर भीलडी पाटण मेहसाणा होकर अहमदाबाद की और चलने यात्री ट्रेन संख्या 14803/14804 और भगत की कोठी 14819/20  अब ब्रांडगेज परिवर्तन के 12 साल बाद 10 अप्रैल से नियमित रूप से चलेगी।  
यह यात्री  ट्रैन संख्या 14819/20 भगत की कोठी से साबरमती जो सप्ताह में पांच दिन की जगह अब सातों दिन नियमित चलेगी। 
यह ट्रेन संख्या 14803 (जोधपुर)भगत की कोठी से रात को 9 बजकर 30 मिनट पर प्रतिदिन चलेगी जो सुबह 5बजकर 30मिनट पर  साबरमती (अहमदाबाद) पहुंचेगी और साबरमती  (अहमदाबाद) से ट्रेन संख्या 14804 प्रतिदिन रात्रि 9बजकर50 मिनट पर  रवाना हो कर अगले दिन सुबह 6 बजे भगत की कोठी (जोधपुर) वाया समदड़ी जालोर भीलड़ी पाटण मेहसाणा होकर चलेंगी जिस को लेकर विभिन्न संगठनों, जालोर,मोदरान,बाड़मेर , मोकलसर, जोधपुर, व गुजरात क्षैत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में बेहतर सुविधा मिलेगी ।
भगत की कोठी-साबरमती एक्सप्रेस का टाइम टेबल
04803, भगत की कोठी- साबरमती प्रतिदिन स्पेशल सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक भगत की कोठी से रात को 21.30 बजे रवाना होगी लुणी 21.54, समदडी 22.42, मोकलसर 23.08, जालोर 23.35 व  मोदरान अगले दिन 00 बजकर 11 मिनट, भीनमाल 00 बजकर 35 मिनट पर व साबरमती सुबह 05.30 बजे  पहॅुचेगी। 
इसी प्रकार गाडी संख्या 04804, साबरमती-भगत की कोठी प्रतिदिन स्पेशल सुपरफास्ट रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदेशों तक साबरमती से   रात को 21.50 बजे रवाना होगी अगले दिन भीनमाल 2.33 मोदरान 2. 56 जालोर 3.25 मोकलसर 3.52 समदड़ी 4.25 लूणी 05.08  सुबह  06.00 बजे भगत की कोठी(जोधपुर) पहुॅचेगी
गाडी संख्या 04819 भगत की कोठी-साबरमती प्रतिदिन स्पेशल एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 10.04.21 से आगामी आदशों तक भगत की कोठी से सबह 11.25 बजे रवाना होकर लूनी 11.51 दुदडा 12.12 समदड़ी 12.40 मोकलसर 13.02 जालोर 13.27 मोदरान 14.00 भीनमाल 14.20 रात को 20.00 बजे साबरमती पहॅुचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाडी संख्या 04820 साबरमती-भगत की कोठी प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.04.21 से आगामी आदेशों तक साबरमती से सुबह 07.45 बजे रवाना होकर भीनमाल 12.30 मोदरान 13.53 जालोर 13.26 मोकलसर 13.52 समदडी 14.45 धुंधाड़ा 15.2 लूणी 15.33 शाम को 16.20 बजे भगत की कोठी(जोधपुर) पहुॅचेगी। 
यह दोनो ट्रेंन मीटरगेज से ब्राडगेज परिवर्तन और यात्री रेल संचालन के 12 साल के लम्बे  इंतजार के बाद चालु होने की खुशी से लोगों ने मिठाई वितरित किया और सोशल मीडिया पर पिछले दो तीन से कई संगठनों व रेलवे संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं को बधाईयो का तांता लग गया।

Virus-free. www.avast.com
और नया पुराने