समदड़ी भीलडी रेल मार्ग पर जोधपुर अहमदाबाद के बीच ब्रॉडगेज के 12 साल बाद





समदड़ी भीलडी रेल मार्ग पर जोधपुर अहमदाबाद के बीच
ब्रॉडगेज के 12 साल बाद

एक आईना भारत 

आहोर

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने जालोर व पाली जिला कलेक्टर को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया की सुमेरपुर कृषि मंडी में आहोर पंचायत समिति के मंडी से जुड़े हुए गांवों की गेहूं की फसल समर्थन मूल्य पर खरीद हो, जिसमे विधायक राजपुरोहित ने दोनों जिलों के कलेक्टर को पत्र में कहा कि आहोर विधानसभा क्षेत्र के आहौर पंचायत समिति के 24 गांव सुमेरपुर कृषि मंडी से जुडे हुए है, ये गांव अपनी उपज सुमेरपुर मंडी में बेचते है लेकिन गत वर्ष समय पर इन गांवों की सूचना नहीं पहुंचने के कारण इन 20 गांवों के किसान अपने गेहू सुमेरपुर मंडी में नहीं बेच पाए थे . इस हेतु उन्होंने काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था । इस बार आप समय पर आहोर पंचायत समिति के जो गांव सुमेरपुर कृषि मंडी से जुड़े हुए है उनकी सूचना लेकर उनकी फसल मंडी में समर्थन मूल्य पर खरीदने हेतु उचित कार्यवाही करावें। जिससे किसानों को उक्त समस्या से राहत मिल सके।
और नया पुराने