नेशनल हाईवे-12 पर बजरी के ढेर से टकराई कार दो लोग घायल



एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू उपखंड क्षेत्र नेशनल हाईवे-12 पर निमोड़िया गांव के पास गुरुवार सुबह पुलिस को देखकर एक बजरी से भरे ट्रक ने बीच हाईवे पर बजरी उलट कर चलता बना। जिससे टोंक से आ रही तेज रफ्तार एक कार बीच सड़क पर बजरी के ढेर से टकरा गई और बाद में हाईवे किनारे से खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार दो लोग घायल हो रहे हैं। जिन्हें चाकसू के सैटेलाइट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके पर चाकसू पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश और हादसे की जांच शुरू कर दी है चाकसू थाना पुलिस लगातार अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई में है पुलिस ने बताया कि बुधवार को भी तीन ट्रकों को जब्त कर कार्रवाई की गई थी।
और नया पुराने

Column Right

Facebook