*20 मार्च को पूनासर खुर्द में एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या*




*20 मार्च को पूनासर खुर्द में एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या*
----------------------------------------
_श्री महादेव गौ सेवा समिति  की ओर से किया पोस्टर का विमोचन_
----------------------------------------
एक आईना भारत।


*खींवसर।*
कस्बे के पुनासर खुर्द में मंगलवार को एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या प्रोग्राम को लेकर श्री महादेव गौशाला समिति की ओर से पोस्टर का विमोचन किया गया। इस दौरान तेजा भक्त भगवान जाणी ने बताया की 20 मार्च को एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या का प्रोग्राम श्री महादेव गौशाला में रखा गया जिसमें राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार वे गौ भक्त डॉक्टर ओम मुंडेल डिगराना की ओर से भजनों की प्रस्तुति देंगे। जिसमें हजारों की संख्या में आसपास के गांव के गौ भक्त भाग लेंगे।
और नया पुराने