मूली के किसानों ने दिया ज्ञापन सौंपा





मूली के किसानों ने दिया ज्ञापन सौंपा

 जालौर jalore चितलवाना के गांव मूली के किसानों ने रबी की फसलें खराब होने पर उपखड अधिकारी चितलवाना को ज्ञापन दिया,निम्बाउ सरपंच प्रकाश चौधरी ने बताया की किसान देश के अन्नदाता है,गर बेमौसम हवाओं से फसले चौपट होती है तो सरकारों को इस बाबत सोच कर किसान हित समस्याओ का समाधान करना चाहिए। ज्ञापन देते वक़्त हिन्दुसिंह मूली ने बताया पाला व् झुलसा रोग से फसले खराब होने पर पटवारी द्वारा उचित समय पर गिरदावरी होनी चाहिए ताकि किसानों की असली हक मिल सके। साथ ही हिन्दू सिंह मूली,प्रकाश चौधरी सरपंच निम्बाउ थानाराम मेघवाल , दसरथ सिंह,मोहन मेघवाल,दिनेश चौधरी दरगाराम देवासी,हाजाराम मेघवाल, मफाराम मेघवाल सहित कई किसान मौजूद रहे।।
और नया पुराने