गो चिकित्सालय में फागोत्सव कार्यक्रम शुरू लट्ठमार होली खेली गई
एक आईना भारत /
नागौर। विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय में महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज व संतो के सानिध्य में में राधारानी की जन्मभूमि बरसाणा बृज भूमि की तर्ज पर लट्ठमार होली धूमधाम से खेली गई। जिसमें गोपालकों ने लट्ठमार होली का आनन्द लिया।
गो चिकित्सालय के व्यवस्थापक श्रवणराम बिश्नोई ने बताया कि इस कार्यक्रम में नागौर जिले व आस-पास के गांव, नागौर शहर व बाहर के यात्रियों की बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर पुरूषों पर लट्ठ बरसाये । महामण्डलेश्वर ने 'हां रे होळी आई रै, फागण री मस्ती छाई भाई रै, होली आई रै' का सामुहिक होली का गीत लिया तो वातावरण होली मय हो गया लट्ठमार होली बृज में खास मस्ती भरी होती है क्योंकि इसे कृष्ण और राधा के प्रेम से जोड़ कर देखा जाता है, यहाँ की होली में मुख्यतः नंदगाँव के पुरूष और बरसाने की महिलाएं भाग लेती हैं, क्योंकि कृष्ण नंदगाँव के थे और राधा बरसाने की थीं। नंदगाँव की टोलियाँ जब पिचकारियाँ लिए बरसाना पहुँचती हैं तो उन पर बरसाने की महिलाएँ खूब लाठियाँ बरसाती हैं। पुरुषों को इन लाठियों से बचना होता है और साथ ही महिलाओं को रंगों से भिगोना होता है। नंदगाँव और बरसाने के लोगों का विश्वास है कि होली का लाठियों से किसी को चोट नहीं लगती है। अगर चोट लगती भी है तो लोग घाव पर मिट्टी मलकर फिर शुरु हो जाते हैं इस कार्यक्रम के दौरान विभिन्न जगहों से आये यात्रियों ने भाग लिया
Tags
nagour