नादाना भाटान आंगनवाडी केन्द्र में जन-स्वास्थ्य दिवस मनाया गया

नादाना भाटान आंगनवाडी केन्द्र में जन-स्वास्थ्य दिवस मनाया गया 

एक आईना भारत /


खरोकडा / रानी पंचायत समिति के गांव नादाना भाटान आंगनवाडी केन्द्र में 18 मार्च को जन- स्वास्थ्य दिवस (सामुदायिक कार्यक्रम) मनाया गया। कार्यक्रम में आंगनवाडी कार्यकर्ता रमीला वैष्णव ने आंगनवाडी परिक्षेत्र में आने वाली गर्भवती, धात्री महिला, छोटे बच्चों और किशोर बालिकाओं को कोरोना बिमारी के प्रति जागरूक रहने, अपने आस पास सफाई रखने, कोरोना महामारी के बचाव के बारे में बताया। सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव ने पोषण के विभिन्न आयामों की जानकारी दी। आंगनवाडी कार्यकर्ताओं द्वारा लाभान्वितो को पोषहार ( चावल, गेहूं वितरण किए गये और बच्चो का वजन किया गया। श्रवणसिंह राव ने आंगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से मिलने वाली सेवाओं का उपयोग करने का आव्हान किया।। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि श्रवण सिंह राव, अध्यापक किरण, आंगनवाडी कार्यकर्ता रमीला वैष्णव व समस्त स्टाप उपस्थित थे।
और नया पुराने