खौड में जनसुनवाई में एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

खौड में जनसुनवाई में एसडीएम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
समस्याओं को सुनकर अधिकारियों को निस्तारण  के दिए आदेश 

एक आईना भारत 

खरोकडा / खौड ग्राम पंचायत परिसर में गुरुवार को ग्राम पंचायत समूह व क्लस्टर स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन रानी उपखंड अधिकारी गोमती शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में एसडीम शर्मा ने पेयजल ,विद्युत सप्लाई, नाली निर्माण , सड़क निर्माण, खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारो के नाम जुड़वाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम जुड़वाने आदि समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के आदेश दिए। इस दौरान एसडीएम शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि जनता की समस्या के निराकरण के लिए प्रशासन हमेशा तत्पर रहेगा। तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल ने ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाने एवं मास्क अवश्य पहनने को कहा।

यह भी रहे मौजूद

तहसीलदार गोपी किशन पालीवाल, जिला परिषद सदस्य दुर्गा सिरवी, बीसीएमओ जितेंद्रसिंह, आरआई दलाराम चौधरी, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लाखाराम पालीवाल, सहायक विकास अधिकारी नारायणसिंह राव, ग्राम विकास अधिकारी महावीरसिंह, पीएचडी जेईएन हेमंत पालीवाल, जेईएन पवन कुमार, बालराई पटवारी सौरभ प्रकाश, नादाना पटवारी खेराजराम चौधरी, मांडल पटवारी ओम प्रकाश गुर्जर, रानी विद्युत विभाग ऐईएन विक्रमसिंह, जेईएन धनाराम चौधरी, जगदीश रावल, पशुधन सहायक कृतपालसिंह, कृषि पर्यवेक्षक दीपाराम मेघवाल, रामप्रताप, रेनू, पीएचडी ऐईएन रितेश गोड, वार्डन भूपेंद्रसिंह, सिद्धार्थ चारण, प्रधानाचार्य हेमंत कुमार दवे, पूर्व सरपंच रुपेश दाधिच, उपसरपंच मालमसिंह, मुकेश सीरवी, ईमित्र संचालक महेंद्र गहलोत समेत ग्रामीण मौजूद रहे।
और नया पुराने