चाकसू कृषि मंडी के व्यापारियों द्वारा मनमर्जी से किसान परेशान

चाकसू कृषि मंडी के व्यापारियों द्वारा मनमर्जी से किसान परेशान

किसानों ने मंडी गेट पर ताला लगाते हुए प्रर्दशन व नारेबाजी की

एक आईना भारत

चाकसू

चाकसू ब्यूरों रिपोर्ट:- चाकसू कस्बे में गुरुवार को कृषि उपज मंडी में बिना किसी सूचना कृषि जिंसों की समय पर एवं उचित मूल्य पर नीलामी नही होने से और मंडी में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर किसान भड़के। किसानों ने मंडी गेट पर ताला जड़ दिया। करीब दो-तीन घंटे तक नीलामी शुरू नहीं करने एवं मंडी आढ़तियों के खिलाफ मनमानी के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। बताया कि कृषि उपज मंडी में कृषि जिंसों की अधिक मात्रा में आवक शुरू हो चुकी है। गुरुवार को मंडी में सैकड़ों किसान गैंहू सरसों व अन्य फसल को अपने-अपने वाहनों में भरकर बेचने के लिए मंडी पहुंचे। जब दोपहर दो बजे तक जब मंडी में नीलामी शुरू नही हुई तो किसानों ने हंगामा शुरू कर दिया और सैकड़ों किसान मंडी गेट पर जा पहुंचे। मंडी गेट पर ताला जड़ दिया। इस दौरान किसानों ने मंडी प्रशासन व व्यापारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी करना शुरू कर दिया। मंडी के बाहर वाहनों की कतारें लग गई। किसानों का कहना था कि मंडी के आढ़तियों ने अपनी मनमानी करते हुए वर्तमान में चल रहे भाव पर बोली ना लगा कर कम भाव में बोली लगाकर माल खरीद रहे हैं। किसानों ने कहा कि मंडी में व्यापारियों की मनमानी के चलते किसानों को अपनी फसल औने-पौने दामों में बेचने के लिए मजबूर है। किसानों की फसल को कम दामों पर खरीद कर उनके साथ अन्याय किया जाता है। मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर चाकसू तहसीलदार  अजीत कुमार बुंदेला, चाकसू डिप्टी आईपीएस दीपक कुमार गर्ग, चाकसू थाना अधिकारी बलवीर सिंह कस्वा भी मौके पर पहुंचे, लेकिन किसान मंडी में उचित मूल्य पर नीलामी शुरू कराने की मांग पर अड़ हुए थे। किसानों का कहना था कि जब तक मंडी में उनकी फसल उचित  मूल्य नहीं मिलेगा, तब तक नीलामी शुरू नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा और वे मंडी के गेट नही खोलेंगे। वहीं मामले की जानकारी मिलने पर कृषि उपज मंडी सचिव एवं कर्मचारी भी समझाइश के लिए लिए मौके पर पहुंचे लेकिन देर रात तक नीलामी शुरू नहीं हो पाई और किसान अपनी मांग पर अड़े रहे।
और नया पुराने