*विधायक राजपुरोहित ने महाविद्यालय आहोर व हड़ताल पर बैठे ABVP संगठन का मामला विधानसभा में उठाया।*
एक आईना भारत
आहोर,
आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधानसभा सदन में राजकीय महाविद्यालय आहोर व ABVP संगठन की मांगो को सदन में रखा, जिसमें विधायक राजपुरोहित ने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के आहोर में राजकीय महाविद्यालय संचालित है इस महाविद्यालय के छात्रों का ABVP संगठन निम्न मांगो को लेकर 5 दिन से हड़ताल पर बैठे हैं जिसमें उसकी मांग हैं महाविद्यालय के नवीन भवन का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए, जिस छात्रावास में महाविद्यालय संचालित है वो पूर्णतया क्षतिग्रस्त है आए दिन छात्रावास के कमरों की छतों से पत्थर के टुकड़े गिरते रहते हैं जिस कारण विद्यार्थी घायल भी हुए हैं उसका निर्माण कार्य हो और कॉलेज व्यख्याताओं के रिक्त पड़े पदों को भरे जावे इत्यादि कई मांगो लेकर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने सदन में मांग रखी, इसी प्रकार साथ विधायक राजपुरोहित ने अपने विधानसभा क्षेत्र में 10 रूटों पर परिवहन हेतु ग्रामीण बस सेवा करवाने को लेकर मांग रखते हुए परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास को पत्र भी लिखा। जिससे आमजनता को आवागमन में सहूलियत हो सकेगी।
Tags
ahore