खाटू श्याम जी की 6वीं डाक पदयात्रा रवाना

खाटू श्याम जी की 6वीं डाक पदयात्रा रवाना

एक आईना भारत

चाकसू :-  उपखंड क्षेत्र के गांव बड़ली में शुक्रवार दोपहर आबादी के बीचों बीचो बड़ा हादसा होने से टला, फायर ब्रिगेड टीम के सदस्य डीसीपीओ हंसराज मीना कार्यवाहक ने बताया कि आगजनी की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। AFO नानगराम मीना ने कहा कि गांव बडली निवासी राजाराम पुत्र रामरख जाट के बाड़े में पशुओं का गोबर खाद के ढैर व सूखे पेड़ पौधों में आग लगी। फायरमेन बाबूलाल जागिड़ ने अपनी सूझबूझ से आग पर कुछ ही समय में काबू पा लिया। जिससे आबादी बीच बड़ा हादसा होने से टला। 
फायर फाइटर हंसराज मीना अपने कर्म हो सरोपरि मानते है।
और नया पुराने