खाटू श्याम जी की 6वीं डाक पदयात्रा रवाना
एक आईना भारत
चाकसू :- उपखंड क्षेत्र के कोटखावदा कस्बे से शुक्रवार सुबह श्रीश्याम परिवार सेवा समिति द्वारा 6वीं डाक पदयात्रा गाजे बाजे से खाटूश्याम धाम सीकर के लिए रवाना हुई। जिसमें कस्बे सहित आसपास क्षेत्र के श्रद्धालु व श्याम भक्त डाक पदयात्रा में शामिल हुए। कस्बे के श्याम परिवार के जगदीश जयसवाल ने बताया कि इस दौरान श्रद्धालु अपने हाथ में श्याम निशान ध्वज पताका लिए बड़ी संख्या में खाटू नगरी के नाचते-गाते श्रीश्याम जयकारों के साथ पदयात्रा में रवाना हुए। इस मौके पर कोटखावदा के सभी श्याम भक्त मौजूद रहे।
Tags
chaksu