भारत का अमृत महोत्सव पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
आहोर पंचायत समिति के निकटवर्ती कवराड़ा गांव के पास मानपुरा गांव के आदिवासी समुदाय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के द्वारा भारत का अमृत महोत्सव पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के सचिव व अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरेंद्र सिंह के निर्देशन में शुक्रवार को मानपुरा गांव के आदिवासी समुदाय में आयोजित शिविर में पैरा लिगल वांलिटयर रमेश कुमार ने बताया कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पुर्ण होने पर भारत सरकार के सहयोग से वर्ष 2021में भारत का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें आदिवासी समुदाय गरीब व पीड़ित व्यक्तियों को विधिक सेवा ,प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों द्वारा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लोगों को बताना गया वहीं अधिवक्ता देवाराम देवासी ने आदिवासी समाज को न्याय विभाग की विभिन्न योजनाओं व उनके अधिकारों पर बताया कि आज आदिवासी समुदाय बहुत ही आर्थिक रूप से पिछड़ा हुआ है धुंमतू परिवार है जिनका स्थाई निवास पहले नहीं था परंतु अब एक ही जगह पर परिवार का पालन-पोषण करते हैं वहीं आदिवासी धुंमतु समुदाय की अनिता राज ने बताया कि आज आदिवासी समाज के लिए हमारी संस्थान हर संभव मदद करती है जिसमें गरीब व्यक्तियों के राशनकार्ड बनाने, खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल करने, श्रमिक डायरी बनवाकर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करना व पानी, बिजली की योजना का लाभ दिलावाना है। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की इस अवसर सहायक विकास अधिकारी कानाराम , सरपंच जैसाराम मीणा, ग्राम विकास अधिकारी लखमाराम चौधरी, मेलनर्स दिनेश कुमार,जय भीम विकास शिक्षण संस्थान आहोर की महिला कोडिनोटर अनिता राज , कनिष्ठ लिपिक जालम सिंह कवराडा, गणेश कुमार यादव चांदराई,एनएम रेनु कुमारी ,लेब टेक्नीशियन हंसाराम मीणा व शारदा , ओमप्रकाश सुचना सहायक व पंचायत सहायक गोविन्द दास, पुष्कर दास ,प्रवीण कुमार आदिवासी समाज कि महिलाएं-पुरुष मौजूद रहे
निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
इस अवसर पर निशुल्क मेडिकल शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं ग्रामीणों को परामर्श दिया गया चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा खून के सैंपल आदि भी लिए गए तथा आवश्यकतानुसार उपचार एवं दवाइयां भी दी गई
योजनाओं के आवेदन भरवाए
इस अवसर पर सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से संबंधित ग्रामीणों के आवेदन पत्र भरवाए गए ग्रामीणों के वृद्धावस्था पेंशन राशन कार्ड नरेगा जॉब कार्ड श्रमिक कार्ड सहित सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के आवेदन पत्र करवाए गए एवं ग्रामीणों को सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई
Tags
ummedpur