मुकाम मेले के दौरान गो चिकित्सालय के आगे
एक दिवसीय मेले का होगा भव्य आयोजन
एक दिवसीय मेले में 30-40 हजार श्रद्धालुओं का होगा आगमन
एक आइना भारत
नागौर। अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा के तत्वावधान में विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय के आगे एक दिवसीय मेले का भव्य आयोजन किया जायेगा।
बिश्नोई सभा के नागौर जिलाध्यक्ष रमेशज बिश्नोई ने बताया कि अमावस्या पर बिश्नोई पंथ की स्थापना करने वाले गुरू जम्भेश्वर भगवान के मुक्तिधाम, मुकाम मेले के दौरान हजारों-लाखों की संख्या में भक्तों का आगमन होगा। मेले से वापसी के दौरान प्रतिवर्ष 30-40 हजार श्रद्धालुओं का विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय, नागौर में गो सेवा के दर्शनार्थ व महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज से आशीर्वाद हेतु आगमन होता है। इस दौरान अखिल भारतीय जीव रक्षा बिश्नोई सभा द्वारा गो चिकित्सालय के आगे विशाल व भव्य मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें गन्ना ज्यूस, इडली डोसा का ठेला, नमकीन, मिठाई, फ्रुट, सब्जी, फ्रुट ज्यूस, भेलपुरी, गजक, आईसक्रीम, पानी पतासा, आलु टिकिया, मणिहारी, चाट स्टाॅल, खिलौने, मिट्टी के बर्तन, किसान भाईयों के सामान के ठेले व अस्थाई स्टाॅल लगाये जायेंगे।
मेले के दौरान आने वालें भक्तों व श्रद्धालुओं को सुबह से लेकर शाम तक गो चिकित्सालय के संस्थापक महामण्डलेश्वर स्वामी कुशालगिरी महाराज चाय का प्रसाद व पुस्तक देकर आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
मेले के दौरान जो गन्ना ज्युस, इडली-डोसा इत्यादि की अस्थाई स्टाॅल व ठेले लगाने वालों को अखिल भारतीय बिश्नोई सभा के द्वारा 500 से 2100 रूपयें तक की प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी।
Tags
nagour