पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तीन मोटरसाइकिलें बरामद की

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तीन मोटरसाइकिलें बरामद की

एक आईना भारत

चाकसू :-  पुलिस उपायुक्त जयपुर हरेन्द्र महावर आई.पी.एस ने बताया कि वाहन चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना क्षेत्रो में पोईन्ट बनाकर व अलग अलग टीम गठित कि, चाकसू पुलिस थानाधिकारी बलवीर सिह कस्वा के नेतृत्व में रामचन्द्र सहायक उपनिरीक्षक, राजेन्द्र कुमार कानि द्वारा 9 मार्च को गणगोरी मैदान चाकसू से चुराई गई मोटरसाइकिल को 14 मार्च रविवार को एक बाल अपचारी के कब्जे से बरामद करने में सफलता हासिल की। उक्त बाल अपचारी चुराई गई मोटरसाईकिल को बैचने की फिराक में घुम रहा था। जिसे रामचन्द्र सहायक उपनिरीक्षक, राजेन्द्र कुमार कानि द्वारा पकड लिया गया। पुलिस ने  बाल अपचारी से पुछताछ पर बताया की अलग अलग स्थानों से 5-6 मोटरसाइकिल चुराया जाना स्वीकार किया। जिसके कस्बे से 3 मोटरसाइकिलों को बरामद किया। बाल अपचारी बालक द्वारा रेल्वे स्टेशन सवाई माधोपुर, प्रताप नगर, व चाकसू में अन्य साथी अपचारी बालकों के साथ मिलकर मोटरसाईकिल चुराना बताया। जिसमें दोनो बाल अपचारीयो को निरूत करते हुए उनके कब्जे से मोटर साईकिल बरामद कर उनके विरूद्ध बाल न्यायालय में चालान पेश करते हुए सोमवार को उक्त बाल अपचारी को निरूव कर बाल संरक्षण सुधार गृह जयपुर भेजा गया।
और नया पुराने