अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
मनोहर प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग को लेकर
एक आईना भारत /
सुमेरपुर पाली सोमवार को पाली में मनोहर राजपुरोहित नेतरा प्रकरण जिसमें 4 वर्ष और 4 माह बीत जाने के बावजूद भी राजस्थान पुलिस के हाथ खाली है जिसको लेकर संपूर्ण राजपुरोहित समाज में गहरा रोष व्याप्त है जिसको लेकर पाली में अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति के संयोजक राम सिंह राडबर और शिशुपाल सिंह पूर्व बाल श्रम बोर्ड केंद्रीय उपाध्यक्ष और मनोहर के परिवार द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रैली के बारे में जानकारी दी गई और सभी समाज बंधुओं और माता बहनों को रैली में शामिल होने के लिए आह्वान किया गया
पाली एसपी से मिले संघर्ष समिति और परिवार के सदस्य
पत्रकारों से वार्ता के बाद अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति के संयोजक राम सिंह राडबर शिशुपाल सिंह निंबाड़ा संघर्ष समिति के सदस्य मनोहर के माता-पिता और दोनों बहने एसपी कालूराम रावत से मिलकर परिवार की पीड़ा से अवगत करवाया और परिवार की पीड़ा को मुख्यमंत्री तक कार्यालय तक पहुंचाने की बात कही प्रत्येक दिन मनोहर प्रकरण की अपडेट मुख्यमंत्री कार्यालय को पाली एसपी द्वारा भेजी जा रही है अपहरण प्रकरण पर मुख्यमंत्री कार्यालय पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं
डॉ ध्यानाराम महाराज ने 17 मार्च को सुमेरपुर पहुंचने के लिए किया आह्वान
पाली में एक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलसाराम महाराज के शिष्य डॉ ध्याना राम महाराज सभी समाज बंधुओं और महिलाओं को अधिक से अधिक संख्या में 17 मार्च को मनोहर प्रकरण की सीबीआई जांच के लिए एक दिवसीय सांकेतिक की रैली और धरने में शामिल होने के लिए आह्वान किया जिसमें सभी समाज बंधुओं ने सहमति जताई
संघर्ष समिति गांव गांव ढाणी ढाणी जाकर कर रही है जनसंपर्क
अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज संघर्ष समिति जोधपुर संभाग के गांव गांव ढाणी ढाणी घूम कर समाज बंधुओं से संपर्क कर रही है अधिक से अधिक संख्या में 17 मार्च को सुमेरपुर पहुंचने के लिए आह्वान किया जा रहा है लाखों की तादाद में समाज बंधु इकट्ठा होने की उम्मीद जताई जा रही है संघर्ष समिति ने अपील की है कि 17 मार्च को हमें शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकालनी है किसी भी प्रकार की हिंसा नहीं करनी है प्रशासन का हमें सपोर्ट करना है कानून हमें हाथ में नहीं लेना है
Tags
sumerpur