सड़क हादसे में अगवरी के लक्ष्मण मीणा की मृत्यु
एक आईना भारत / भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी निवासी लक्ष्मण मीणा पुत्र अमिया राम गुरुवार को अगवरी से गौशाला की और मोटरसाइकिल लेकर जा रहा था अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे लक्ष्मण मीणा की मृत्यु हो गई और 12 वर्षीय दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे आहोर ले जाया गया, आहोर से फिर उसे जोधपुर रेफर कर दिया गया जोधपुर में उसका उपचार जारी है आहोर पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके वाहन की तलाश शुरू कर दी है
लक्ष्मण अपने पिता की इकलौती संतान थी इस घटना से पूरे गांव में दुख का माहौल है और लक्ष्मण के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है
मृतक की 1 वर्ष पूर्व हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार लक्ष्मण की 1 वर्ष पूर्व शादी हुई थी और अब यह घटना हो गई पत्नी के बहुत सारे अरमान और सपने थे जो सब चूर चूर हो गए पत्नी का भी रो रो कर बुरा हाल है इस घटना से हर कोई दुखी है
इनका कहना
इस मामले की जांच मनोहर जी कर रहे हैं जल्द ही पता लगा दिया जाएगा अभी तक अज्ञात वाहन का पता नहीं लगा
घेवर सिंह
पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना आहोर
गांव के 2 युवाओं के साथ इतनी बड़ी घटना हो गई बहुत ही दुख की घड़ी है सरकार से मांग करता हूं कि लक्ष्मण अपने पिता की इकलौती संतान था लक्ष्मण के परिवार को मुख्यमंत्री सहायता कोष द्वारा तुरंत प्रभाव से सहायता राशि का चेक सौंपा जाए और दीपक मीणा के इलाज का सारा खर्च राजस्थान सरकार वहन करें और अज्ञात वाहन का जल्द से जल्द पता लगाया जाए
भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
राजपुरोहित ब्राह्मण सेवा संघ
जिला संयोजक जालोर
Tags
ahore