जनता जल नलकूप यूनियन राजस्थान रजि. अपनी मांग लेकर सौंपा ज्ञापन




एक आईना भारत

जनता जल नलकूप यूनियन राजस्थान रजि. अपनी मांग लेकर सौंपा ज्ञापन

जोधपुर ग्रामीण :- ‌जनता जल नलकूप यूनियन राजस्थान के पम्प चालकों ने अपनी माग लेकर  विकास अधिकारी को सौंप ज्ञापन पिछले 6/7 महीनों से भूगतान नहीं हो रहा है पंचायती राज के आदेश की व राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेशों की पालना नहीं हो रही है आदेशों की धज्जियां उड़ रही है एक एक पम्प चालक को तीन तीन पम्प आपरेट करने पड़ रहे हैं जबकी एक पम्प चालक को एक ही देना होता है भुगतान एक भी समय पर नहीं विकास अधिकारी से विशेष मांग की आप ध्यान आकर्षित करावे अन्यथा युनियन के नेतृत्व में आपके कार्यलय समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे युनियन सम्भाग अध्यक्ष सहीराम भेड़ है बात करने बताया कि संगठन अपनी मांगों को लेकर 02 फरवरी  को विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन भी किया था और स्थाईकरण वेतन में बढ़ोतरी अलग से बजट की राज्य सरकार से मांग भी करते आए संचालन संधारण के लिए अलग से बजट हो समय पर भुगतान की मांग व पुर्व भर्ती के लिए आवेदन लिए उन पर सरकार अपना ध्यान आकर्षित करावे अन्यथा आंदोलन होगा जैतारण मिटिग हुई जिसमें जैतारण अध्यक्ष गोविंद सिंह वैष्णव उपाध्यक्ष हरिसिंह रावत रायपुर से गोवर्धनसिंह उपाध्यक्ष बने इस अवसर पर नारायण सिंह हरिराम कैलाश दास विष्णु दास रोहिताश राजूराम नरपत सिंह गोविंद राज कालू राम‌ बुधाराम कानाराम छोटू राम हरीश सिंह करण सिंह माणक आदि की उपस्थिति में अध्यक्ष उपाध्यक्ष का स्वागत किया बधाई दी।
और नया पुराने