वार्षिकोत्स्व व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हुआ.






वार्षिकोत्स्व व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हुआ.
एक आईना भारत

आहोर 

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेलड़ी में वार्षिकोत्स्व व भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि पीईईओ बांकली कपूराराम चौधरी ने माँ सरस्वती क़े समक्ष दीप प्रज्वलित कर  सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की.कार्यक्रम की अध्यक्षता एस एम सी अध्यक्ष शंकर राम चौधरी  व विशिष्ट अतिथि भामाशाह भोमाराम चौधरी व गलबाराम मीणा थे
इस अवसर पर भामाशाह व पूर्व विधार्थियो का सम्मान किया गया.
संस्था प्रधान बाबूलाल चौधरी ने 
ग्रामीणों को विद्यालय विकास में भागीदारी निभाने का आह्वान किया.
साथ ही आठवीं बोर्ड क़े विधार्थियो को विदाई भी दी गयी 
शिक्षक शंभूसिंह चारण ने विधार्थियो को एकाग्रता से अध्ययन करने की प्रेरणा दी
शिक्षक गिरीश बोहरा ने सभी विधार्थियो को मेहनत व लगन को ही लक्ष्य प्राप्ति का माध्यम बनाने को कहा.
कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गयी.
इस मोके पर शैलेन्द्र सिंह भाटी,स्वरूप सिंह बारठ,ममता सेरावत, रेणु राजोरिया,  राजेंद्र सिंह, भूर सिंह,दलपत सिंह,भंवर सिंह,भरत सिंह राजपुरोहित, एजुकेट गर्ल क़े रूपाराम, माफ़ी समेत ग्रामीण मौजूद थे
और नया पुराने