एक आईना भारत
वन विभाग की टीम समय पर नहीं पहुंची तब तक हिरण ने तोड़ दिया दम
बालेसर/ जोधपुर
बालेसर उपखंड क्षेत्र के कोनरी गांव में एक हिरण पर आवारा कूतों ने हमला कर दिया जिससे देखकर कोनरी जलदाय विभाग में ठेकाक्रमी श्याम मेहला ने भाग कर कुत्तों के चंगुल से हिरण को बचा लिया व भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति संगठन जोधपुर के जिला अध्यक्ष महेश धायल को सूचना दी धायल ने जोधपुर व बालेसर वन विभाग को फोन कर सूचना दी लेकिन टीम समय पर नहीं पहुंच पाई और घायल हिरण ने दम तोड़ दिया जिसको लेकर वन्य जीव प्रेमियों ने वन विभाग के खिलाफ भारी आक्रोष जताया व हिरण को विधि विद्यान से दफनाया गया इस मौके पर श्याम मेहला महेन्द्र छोटु बालाराम पहलाद मेघवाल आदि मौजुद रहे
Tags
Jodhpur