नगर परिषद जालोर पूर्व उपाध्यक्ष मंजू सोलंकी कोविड़ वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई



नगर परिषद जालोर पूर्व उपाध्यक्ष मंजू सोलंकी कोविड़ वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई

जालौर  आज नगर परिषद जालोर के सभागार में कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने के लिए टीकारण अभियान चलाया गया जिसके तहत नगर परिषद जालोर की पूर्व उपाध्यक्ष एवं भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेशा कोषाध्यक्ष  मंजू सोलंकी ने कोविड़ वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई। इस अवसर पर श्रीमती सोलंकी ने बताया की यह टीका एक संजीवनी हैं हमने पोलियों के खिलाफ लड़ाई जीती और अब हम कोविड़ के खिलाफ भी जीतने के लिए निर्णायक चरण में पहुच गये हैं। मैं इस अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देती हूँ की आज वैक्सीन आने पर पूरे देश में उत्साह का माहौल हैं। आज का दिन मेरे लिए खास दिन हैं। मुझे टीके की खुराक मिलने से मैं गर्वित महसूस कर रही हूँ। हम धीरे-धीरे महामारी से बाहर आ रहे हैं जिसने इतने सारे लोगों की जान ली हैं, हम पिछले एक साल से संकट की स्थिति में हैं, आज मेरे लिए सम्मान की बात हैं कि इस केन्द्र पर मुझे टीके की पहली खुराक देने के लिए चुना गया हैं।
और नया पुराने