अपराधो को रोकने मे आमजन का सहयोग जरूरी: थानाप्रभारी शर्मा
गुड़ा एन्दला पुलिस थाना मे सीएलजी बैठक आयोजित
एक आईना भारत
खरोकडा / गुडा एन्दला पुलिस थाना परिसर मे मंगलवार को थानाअधिकारी बिहारीलाल शर्मा की अध्यक्षता मे होली के त्यौहार को लेकर सीएलजी सदस्यो की बैठक आयोजित हई। बैठक में थानाअधिकारी बिहारीलाल शर्मा ने कहा कि त्यौहार हमारी प्राचीन संस्कृति के परिचायक है, इनका मुख्य उदेश्य यही है कि लोग प्रेम ओर सदभावना के साथ जीए व कौमी एकता को मजबूत करे । खासकर होली का त्यौहार तो आपस मे वैर भाव व किसी भी प्रकार की नाराजगी को मिटाकर रंगो के जरिए एक बार फिर नए संबंधो की शुरुआत करने का सदेश देता है, क्षेत्र के लोगो को आपस मे प्रेम व भाईचारा के साथ त्यौहार मनाने की बात कही। थानाअधिकारी शर्मा ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान ग्रामीण लोगो का जनसहयोग करना जरूरी है, और गांवो मे दिन व रात्री के समय को अनजान व्यक्ति व फेरी वालो को बिना पुछताछ गांव मे प्रवेश नही होने दे , अनजान व्यक्ति द्वारा सन्तोष जनक जवाब नही देने पर पुलिस को सुचना देे, कोई भी घर से बाहर जाने एक व्यक्ति को घर पर जरूरी रखेे। पुलिस गश्त के साथ आमजन का सहयोग जरूरी। गांवो मे सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए ग्राम पंचायत व भामाशाहओ के सहयोग व प्रेरित करने लिए अपील की ।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर एएसआई राजेन्द्रसिह देवड़ा, रिडमलराम विश्नोई, सीएलजी सदस्य चौथाराम मीणा कीरवा, बशीलाल मीणा, शान्तिलाल राजपुरोहित,नरेश सोनी, शंकरलाल, गोविन्दलाल , विजयसिह,भवानीसिह,अर्जुन चौहान,विमला चौधरी,घमेन्द्र चौधरी, महेन्द्रसिह, सुरताराम, श्रवणकुमार, भरत लौहार,जगदीश पाडे, विक्रमसिह आदि मौजूद रहे।
Tags
khrokada