स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव
एक आईना भारत।उम्मेदपुर
राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल उम्मेदपुर में मंगलवार को वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपसंरपच सकुदेवी व पंचायतसमिति प्रतिनिधी विक्रमसिह पचानवा ,विशिष्ठ अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मनोहरसिह मेहरु, लक्ष्मणसिंह बालोत बेदाना,अर्जुनसिह मालपुरा,ओटरमल परमार,लसीराम सुथार व अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रतापराम गर्ग रहे। इस दौरान छात्रों ने
रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए व्याख्याता अचलसिह बेदाना ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। इस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान प्रधानाचार्य प्रतापराम गर्ग ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया।कार्यक्रम के दौरान भामाशाह व प्रथम स्थान आने वाले छात्र-छात्राओं को मोंमेटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस इस अवसर पर भवानीसिह बेदाना,महेन्द्रसिह बेदाना ,वार्डपंच अमरसिह बेदाना ,व्याख्याता रमेशकुमार सुथार,हन्वतसिह हरजी,महेश कुमार,पुखराज बोस ,ललिता शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।
Tags
ummedpur