जालोर नगर प्रशिक्षण शिविर को लेकर तैयारियां पूर्ण




जालोर नगर प्रशिक्षण शिविर को लेकर तैयारियां पूर्ण

 जालौर  भाजपा प्रदेश नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह बोरली शिविर जिलासमन्वयक भभूतराम सोलंकी के निर्देशानुसार जालौर शहर स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर भाजपा नगर मंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अधिवक्ता सुरेश सोलंकी ने की। नगर महामंत्री अरविंद गर्ग ने बताया कि बैठक में नगर मण्डल प्रशिक्षण वर्ग को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कार्यक्रम को लेकर सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी। कार्यक्रम संयोजक छगनदास रामावत ने बताया कि जालौर नगर का प्रशिक्षण वर्ग हल्देश्वर मठ स्वरूपरा रोड पर सुबह 10:00 बजे से शुभारंभ होगा। बैठक में आईटी जिला संयोजक अमन देवेंद्र मेहता नगर उपाध्यक्ष मंगलाराम सांखला नगरमंत्री महेंद्र राठौड़ सूरजपाल गहलोत गोविंद राणा हेमेंद्रसिंह बगेड़िया जोगेश सैन कमलेश सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और नया पुराने