सुरेंद्रसिंह भाटी पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच व उचित कारवाई को लेकर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन




सुरेंद्रसिंह भाटी पर हुए हमले की निष्पक्ष जांच व उचित कारवाई को लेकर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

 जालौर मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा में बताया कि विगत 5 मार्च रात्रि को जोधपुर शहर के सरदारशहर इलाके में राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संघ की युवा शाखा जोधपुर जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह भाटी पर गुत्यु कास्ति करेन की नियत से कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया। जिसकी पुलिस थाना सरदारशहर में सुरेन्द्रसिंह द्वारा एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई। ज्ञापन में बताया गया कि पुलिस द्वारा अपराधीयों पर उचित व कड़ी कार्यवाही नही की गई है, जिसको लेकर संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन देकर इस मामले की जांच निष्पक्ष व आई.पी.एस. केडर के उच्च अधिकारीयो से करवाई की मांग की है, जिससे प्रकरण की सत्यता का आंकलन सामने आये ताकि अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही की जा सके एवं गभीर धाराओ मे प्ररकण दर्ज किया जा सके, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना का पुनरावलोकन नहीं होगा। ज्ञापन के माध्य्म से बताया गया कि प्रकरण जांच शीघ्रता से शीघ्र कर उचित कार्यवाही कर अपराधियों को सजा दे। इस दौरान राष्ट्रीय हिन्दू स्वाभिमान संघ के जिलाध्यक्ष गोपालसिंह राजपुरोहित मोक, उपाध्यक्ष महिपालसिंह व  भगवतसिंह, तहसील अध्यक्ष अरविंदसिंह, ग्राम प्रमुख सुजाराम, प्रकाशकुमार, जीवाराम, गजेन्द्रसिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
और नया पुराने