कवि दलपतसिंह रूपावास को साहित्यकार सम्मान से किया सम्मानित

कवि दलपतसिंह रूपावास को साहित्यकार सम्मान से किया सम्मानित 

एक आईना भारत

खरोकडा / पाली में आज नागाबाबा की बगेची में साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । इस अवसर पर राजस्थानी भाषा के कवि और लेखक दलपतसिंह रूपावास को प्रशस्तिपत्र , साफा , दुपट्टा व श्रीफल देकर सम्मानित किया गया । विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी विज्ञान लेखन समिति एवम् अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित इस समारोह में जिला के कवि , लेखक देवराज शर्मा , सीताराम जोशी , के के राजपुरोहित , वीरेंद्र परिहार , डॉक्टर शिवकुमार शर्मा , राहुल परमार सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाये देने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया । नागाबाबा बगेची के महंत  सुरेशगिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित विष्णुप्रसाद चतुर्वेदी विज्ञान लेखन पुरस्कार एवम् साहित्यकार सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विपिन चंद्र पाठक संगठन मंत्री अखिल भारतीय साहित्य परिषद जयपुर व अध्यक्ष पद्मश्री अर्जुनसिंह शेखावत व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर श्रीलाल सुथार सोजत व वरिष्ठ इतिहासकार विजयकृष्ण नाहर रहे । सर्व प्रथम कवि शिवहरि शर्मा ने गणपति वंदना प्रस्तुत की । तृप्ति चतुर्वेदी ने स्वागत भाषण दिया । दूरदर्शन के संयोजक वीरेंद्र परिहार , बी एस एन एल के पूर्व हिंदी अधिकारी हरिगोपाल सोनी ने सभी के प्रशस्तिपत्रों का वाचन किया व अतिथियों द्वारा साफा बंधवाया गया । सचिव पवन पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया । समारोह का सफल मंच संचालन राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय श्रेष्ठ शिक्षक के सम्मान से सम्मानित के के राजपुरोहित ने किया ।
और नया पुराने