खौड में जनसहभागिता की बैठक आयोजित
बढ़ते अपराध को लेकर गुडा एंदला पुलिस ने ली की बैठक, आमजन को सर्तकता बरतने को कहा
एक आईना भारत /
खरोकडा / खौड़ गांव स्थित पंचायत परिसर में शनिवार को जन सहभागिता की बैठक गुडा एंदला थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में थानाधिकारी शर्मा ने ग्रामीणों को बढ़़ती चोरी व लूट की वारदातों को देखते हुए आमजन को हमेशा सतर्क रहने
को कहा। वही गांव में बाहर से जो लोग मजदूरी करने आये हैं या किराए पर रह रहे हैं तो उनका आधार कार्ड व मोबाइल नंबर पुलिस या पंचायत में जमा करवाएं। अगर गांव में फेरीवाले या कोई संदिग्ध व्यक्ति घूम रहा हो तो उसकी सूचना पुलिस को देवे, साथ ही थानाधिकारी ने भामाशाह व समाजसेवी के सहयोग से गांव के मुख्य चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का आग्रह किया। वही बढ़ते क्राइम को देखते हुए अपने आस-पड़ोस व गांव के मौजीज व्यक्तियों के मोबाइल नंबर सभी लोग अपने पास रखे। साइबर क्राइम से बचने के लिए अपना मोबाइल ओटीपी तथा एटीएम पासवर्ड किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन पर न बतावे। अपने घरों में गहने ,रुपए आदि कीमती वस्तुएं सुरक्षित जगह पर रखे। इस दौरान सरपंच दुर्गा दाधीच ने वर्तमान में बढ़ते कोरोना प्रकोप को लेकर सभी ग्रामीणों से मास्क पहनने व दो गज की दूरी की पालना करने को कहा। इस मौके पर थाना अधिकारी बिहारीलाल शर्मा, दुर्गा दाधीच, उपसरपंच मालमसिंह मेड़तिया, पूर्व सरपंच रुपेश दाधीच, ओपाराम मेेेघवाल, मुकेश सीरवी, वार्ड पंच देवी कंवर, चंद्रवर्धन शर्मा, कमलेश शर्मा, हकीम खान पादरली, ओगडराम मीणा, समेत ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Tags
khrokda