कीरवा मे आंगनवाड़ी केंद्र पर मनाया जनस्वास्थ संदेश दिवस
आंगनवाडी केन्द पर गर्भवती व धात्री महिलाओ को स्वास्थय के बारे में दी जानकारी
एक आईना भारत
खरोकडा /कीरवा गांव मे स्थित आंगनवाडी केन्द्र 1 व 2 पर राज्य सरकार की ओर से जन स्वास्थ्य संदेश दिवस मनाया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र पर महिलाओ की बैठक आयोजित की गई । जिसमें कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी ने गर्भवती व धात्री महिलाओ व बच्चो को स्वास्थय संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि आप स्वयं व अपने बच्चो का समय पर टीकाकरण, वजन, स्वास्थ की जांच करावे और गर्भवती महिलाओ को पोष्टिक आहार व विटामिन युक्त पोषाहार का प्रयोग करने तथा मौसमी बिमारियो से बचाव के बारे मे कहा। वही कौरोना माहामारी को लेकर मास्क लगाने व सोशल डिस्टेस गाइड लाइन की पालना करने तथा बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए प्ररित किया गया । इसी तरह चांगवा आंगनवाड़ी केन्द्र पर भी जन स्वास्थ्य संदेश दिवस मनाया। कार्यकत्ता छैलकंवर ,उर्मिला मेघवाल, वदिया लौहार आदि मौजूद थे । नवागुड़ा मे गर्भवती व धात्री महिलाओ एव बच्चो का टीकाकरण किया गया । इस दौरान कीरवा एएनएम कंचन सालवी,कमला आगरी, गुडिया मीणा सहित महिला उपस्थित रही।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर स्वास्थ मित्र चौथाराम मीणा , कार्यकत्ता रेखा लौहार,आशा सहयोगनी सन्तोष मीणा, कंचन वैष्णव,कन्या चौधरी,सहायिका मंजु लौहार, पुष्पा सुथार,लीला देवासी, बगदी देवासी, रेखा देवासी आदि मौजूद रहे।
Tags
khrokada