चाकसू पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

चाकसू पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 

एक आईना भारत

चाकसू 

चाकसू (निस.) चाकसू पुलिस थाना ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर रही है पुलिस उपायुक्त जयपुर हरेंद्र महावर आईपीएस ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु जयपुर दक्षिण चाकसू के  थानाधिकारी बलबीर सिंह कस्वा द्वारा गठीत टीम कर अवैध शराब के खिलाफ कार्यावाही करते हुये नेशनल हाईवे 12 बाईपास कोटखावदा पुलिया के पास पुलिस टीम में थानाधिकारी बलवीर सिंह कस्वा, राकेश कुमार कानि, लेखराज कानि, कर्मवीर चालक ने रामस्वरूप पुत्र बाबूलाल जाति मीणा 30 वर्षीय निवासी थूणी जयलालपुरा शिवदासपुरा के कब्जे से 45 पव्वे देसी सादा मदिरा, 17 पव्वे अंग्रेजी शराब ऑफिसर चॉइस तथा 12 बियर बोतल ट्रोबो को रात्रि 8 बजे बाद अवैध रूप से शराब बेचने पर शराब सहित मुलजिम को गिरफ्तार किया।
और नया पुराने