रोडवेज बस से निचे उतरकर गर्भवती महिला ने बच्ची को दिया जन्म
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू ब्यूरों रिपोर्ट:- चाकसू उपखंड क्षेत्र में शिवदासपुरा टोल प्लाजा के पास जयपुर से देवली जा रही रोडवेज बस में एक गर्भवती महिला के पेट मे प्रसव पीड़ा होने पर महिला बस से उतर कर हाईवे के पास ही नवजात बच्ची को जन्म दिया। वहां बस में सवार महिलाएं व आसपास की महिलाओं ने प्रसव पीड़ा के दौरान महिला की मदद की और बच्चे को सकुशल जन्म दिलवाया गया था। वहीं सुचना पर टोल प्लाजा की एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर महिला व उसके नवजात बच्चे को तुरंत चाकसू सैटेलाइट हॉस्पिटल ले गई। महिला मथुरा मीणा व उसके पति रमेश मीणा जयपुर किराए के कमरे में रहते थे और वहां काम करते हैं दोनों ही अपने घर कवरपुरा देवली टोंक जा रहे थे।
Tags
chaksu