कोटखावदा थाने में पुलिस मित्र मीटिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ

कोटखावदा थाने में पुलिस मित्र मीटिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ

एक आईना भारत

 कोटखावदा :-  कोटखावदा थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस उपायुक्त जयपुर हरेंद्र कुमार आईपीएस ने बताया कि 21 मार्च 2021 को अवनीश कुमार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण के निर्देशन में दीपक गर्ग आरपीएससी चाकसू के सुपर विजन में थानाधिकारी कोटखावदा किशोर सिंह भदोरिया पुलिस निरीक्षक द्वारा थाना कोटखावदा पुलिस की पुलिस मित्रों के साथ प्रात 11 बजे पुलिस मित्र मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें थाना क्षेत्र गांव के 27 पुलिस मित्र शामिल हुए। उन्हें यातायात सहायता, दुर्घटना में पीड़ित व्यक्तियों की सहायता, अपराध रोकथाम में पुलिस की सहायता करने व महिला अधिकारों को जागरूक, साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध की रोकथाम में सहयोग, अपराधिक व अवैध गतिविधियों की सूचना आदान-प्रदान, सोशल मीडिया के विषय पर पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित, बैंक ठगी जैसे अपराधों, रोकथाम में सहयोग, वर्तमान में बढ़ रहे नशीले पदार्थों के कारोबार की रोकथाम में सहयोग करें, रात्रि गश्त जैसे विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया। तथा उनके रोकथाम में सहयोग करने के लिए जागरूक करते हुए अपने क्षेत्र में स्थित वित्तीय संस्थान जैसे बैंक, पेट्रोल पंप, होटल गेस्ट हाउस, शॉप आदि पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए जनता को जागरूक करने के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुद्दों के संबंध में कानूनी प्रावधान की जानकारी तथा इनके लिए जनता में जागरूकता लाने के लिए पुलिस मित्रों से प्रचार-प्रसार करने की अपेक्षा की गई। तथा समझाया गया कि पुलिस मित्र की प्रत्येक माह के तीसरे रविवार को मीटिंग का आयोजन थाने पर किया जाएगा।
और नया पुराने