एक आईना भारत
ग्रामीणों ने की शेरगढ़ विधायक से मुलाकात
बालेसर/जोधपुर
बालेसर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जिनजिनयाला कला एवं ग्राम पंचायत निंबो का गांव समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रीमान उम्मेद सिंह राठौड़ से मंगलवार को मुलाकात कर जिनजिनयाला कला में पेयजल की समस्या को समाधान करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया और राजस्व गांव जिनजिनयाला गोविंदा निंबा का गांव और राजस्व ग्राम सुवेरी में पेयजल समस्या के समाधान हेतु जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेयजल की समस्या हेतु समाधान की मांग की इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रीमान उमेद सिंह राठौड़ ने आश्वासन दिया कि जल्द ही जल संकट से जूझ रहे समस्त गांवों को राहत प्रदान करवाया जाएगा इसके लिए ग्रामीणों शेरगढ़ विधायक मीना कंवर राठौड़ और कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ का आभार प्रकट किया
Tags
balesar