जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जारी किए अधिकारियों को दिशा-निर्देश




एक आईना भारत


मौसम की अस्थिरता को देखते हुए फसलों के नुकसान की आशंका

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जारी किए अधिकारियों को दिशा-निर्देश

नागौर, 23 मार्च। जिले मे अभी रबी मौसम की फसले जैसे गेहूं,जौ, चना, इसबगोल, जीरा, सरसो , मैथी , तारामिरा आदि पकने की अवस्था पर है एवं इन फसलों की कटाई का कार्य चल रहा है। इन दिनो मौसम भी अस्थिर हो रहा है तथा बेमौसमी वर्षा, ओलावृष्टि एवं चक्रवात  आदि के द्वारा फसलो को नुकसान होने की संभावना है।
इसे लेकर जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, सहायक निदेशक कृषि विस्तार कुचामन सिटी व मेड़ता सिटी तथा सहायक निदेशक उद्यान को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिला कलक्टर ने उक्त अधिकारियों को निर्देश जारी किए है कि वे आप अपने क्षेत्र में निरन्तर निगरानी रखते हुए अपने अधीनस्थ कार्मिको को अपने क्षेत्र के कृषको को प्रतिकूल मौसमीय परिस्थितियों से होने वाले नुकसान से बचाव हेतु जागरूक करना व किसी भी प्रकार के फसल जैसे खेत मे खडी फसल एवं कटाई उपरान्त खेत मे  सुखाने हेतु पडी फसल के नुकसान होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु पाबंद करे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमित कृषको को बेमौसमी वर्षा, ओलावृष्टि एवं चक्रवात आदि के द्वारा फसलो को नुकसान होने की दशा में 72 घण्टे में जिले में कार्यरत बीमा कम्पनी रिलायंन्स जनरल ईन्श्योरेन्स कम्पनी लि. के टोल फ्री नम्बर 1800 102 4088 एवं लिखित में रिलायंन्स जनरल ईन्श्योरेन्स कम्पनी लि. के प्रतिनिधि जो जिला एवं तहसील स्तर पर कार्यरत है (सलंग्न सूची)/बैंक/कृषि विभाग के कार्मिक को सूचना मय पूर्ण विवरण (कृषक का नाम, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर, कृषक आईडी, बैंक का नाम, बैंक खाता संख्या, आईएफएसी कोड, खसरा नम्बर, प्रभावित फसल नाम, पटवार सर्किल, गावं जिसमे फसल स्थित है ) को उपलब्ध करवाने हेतु जानकारी देवें।  

फसलों के नुकसान की सूचना इन नंबंरों पर दे सकते है किसान

1-अभिलाष सिंह जिला प्रबंधक नागौर कार्यालय उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद नागौर 9919990075, 
2- तेजाराम राव जिला स्तर कार्यालय उपनिदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद नागौर 8107480731
3 महिपाल सिह नागौर स.कृ.कार्या.किसान सेवा केन्द्र नागौर 7014478560
4 पुरबाराम खिवसर स.कृ.कार्या.किसान सेवा केन्द्र खिंवसर 9983364638
5 चेतनराम मेडता स.कृ.कार्या.किसान सेवा केन्द्र मेडता 8005680032
6 लक्ष्मण दास रियाबडी स.कृ.कार्या.किसान सेवा केन्द्र रियाबडी 9667829027
7 नन्दकिशोर बाजिया डेगाना स.कृ.कार्या.किसान सेवा केन्द्र डेगाना 8118872675
8 हंसराज मुण्डवा किसान सेवा केन्द्र मुण्डवा 9982595868
9 महेन्द्र गोदारा जायल स.कृ.कार्या.किसान सेवा केन्द्र जायल 8560010051
10 राकेश यादव कुचामनसिटी किसान सेवा केन्द्र कुचामनसिटी 7689989086
11 राधेश्याम लांडनु स.कृ.कार्या.किसान सेवा केन्द्र लांडनु 7678698203
12 मुकेशराम परबतसर स.कृ.कार्या.किसान सेवा केन्द्र परबतसर 9636322852
13 रिजवान खान डिडवाना स.कृ.कार्या.किसान सेवा केन्द्र डिडवाना 9001688187
14 मुकेश कुमार मकराना स.कृ.कार्या.किसान सेवा केन्द्र मकराना 9829351445
15 प्रविण तिवारी नांवा स.कृ.कार्या.किसान सेवा केन्द्र नांवा 7689810913
और नया पुराने