छान्देल पंचायत में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बुजुर्गों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू (निस.) चाकसू उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत छान्देल कला में बुधवार को कोरोना महामारी से बचने के लिए 60 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें पंचायत के आस-पास के गांव के सभी बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। डॉ रामफूल शर्मा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ने बताया कि पंचायत छान्देल से 200 लोगों का टीकाकरण लगाया गया। टिकाकरण के दौरान इस मौके पर टीकाकर्मी एनएम आशा शर्मा, समस्त आशा सहयोगिनी समस्त, PHC स्टाफ बाडापदमपुरा सीमा मीणा, कंप्यूटर ऑपरेटर विनोद शर्मा द्वारा कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में सहयोग किया। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कर महामारी को रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है सरपंच मुकेश कुमार बलाई ने बताया कि वहीं 45 वर्ष से अधिक जो व्यक्ति बीमार है उन्हें भी प्रथम चरण में कोरोना टिकाकरण लगाया गया है इस टीकाकरण में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अधिकांश सभी लोगों ने टीकाकरण में टीका लगवाया गया। ग्राम विकास अधिकारी देवेंद्र कुमार शर्मा ने कोरोना वैक्सीन लगवाने व सतर्कता बरतने हेतु पंचायत वासियों को जागरूक किया गया।
Tags
chaksu