संघ प्रमुख श्री के निर्देश पर हीरक जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रमों का आयोजन

संघ प्रमुख श्री के निर्देश पर हीरक जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रमों का आयोजन
एक आईना भारत।उम्मेदपुर

सिन्धलावटी क्षेत्र के विभिन्न गांवो में राजपूतों के सबसे बड़े संगठन श्री क्षत्रिय युवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा संघ के सहयोगी व नागणेशी माता मन्दिर पाँचोटा में पिछले दिनों आयोजित शिविर में सहयोग करने वाले भामाशाहों को श्री क्षत्रिय युवक संघ के संघ प्रमुख माननीय भगवान सिंह रोलसाहबसर के निर्देशानुसार 'यथार्थ गीता' का वितरण कीया गया। ज्ञात रहें पाँचोटा स्थित नागणेशी मन्दिर में जालोर-सिरोही-पाली के युवाओं का प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर आयोजन हुआ था, जिसमें युवाओं को विभिन्न विषयों पर शिक्षण दिया गया था। चरित्र निर्माण पर विशेष बल देते हुए निरंतर संघ प्रशिक्षण शिविर आयोजित करता रहा है। गीता भेंट करते हुए स्वयंसेवकों ने बताया कि संघ भगवान श्रीकृष्ण के गीता में वर्णित संदेश को घर-घर तक पहुंचाना चाहता हैं। इस दौरान सिन्धलावटी के विभिन्न गांवो में हीरक जयंती वर्ष के उपलक्ष में स्नेहमिलनों का भी आयोजन कीया गया। संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक व मंडल प्रमुख खुमानसिंह दुदीया ने 22 दिसंबर 2021 को जयपुर में आयोजित हीरक जयंती कार्यक्रम में उपस्थित रहने का भी निवेदन कीया।इस दौरान वलदरा सरपंच रामसिंह राठौड़, जब्बरसिह शंखवाली, कुन्दनसिह थुम्बा, माधोसिंह उखरडा, जेठुसिह कंवला, ओबसिह, गणपतसिह पेणावा  व ईश्वरसिह आकोरापादर समेत दर्जन भर भामाशाहों को गीता भेंट की गई।
और नया पुराने