हरियाली में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में दिखा उत्साह

हरियाली में टीकाकरण को लेकर ग्रामीणों में दिखा उत्साह
एक आईना भारत।उम्मेदपुर

 उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती हरियाली गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में कोविड टीकाकरण अभियान के तहत टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत कोविड़- 19 से बचाव को लेकर चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम हरियाली गांव में 60 वर्ष की आयु एवं उनसे ऊपरी आयु वर्ग के लोगों के एवं 45 से 59 वर्ष तक जो बीमारी से ग्रस्त व्यक्तियों को कोराना वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस दौरान पीईईओ बीनाबायर, प्रभारी भवललाल चौधरी,बीएलओं संन्तोष दास,एएनएम सविता कुमारी,रतनकुमारी, रतनसिंह बालोत, ईश्वरसिह बेदाना फुलसिह मीना, इंद्र सिंह बालोत मोरुआ,राणुसिह आलावा,मुकेश कुटल ,किशनगोपाल आंगनवाडी कार्यकर्ता व आशा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
और नया पुराने