रानी में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था नियमित शुरू
स्वच्छ व सुंदर हो हमारा रानी: ईओ चढवा
एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छ रानी ,सुंदर रानी अभियान की पहल करते हुए रानी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी दीन मोहम्मद ने रानी क्षेत्र में रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को नियमित रूप से सुचारू कर रानी क्षेत्र की गलियों व मेन बाजार को स्वच्छ बनाकर स्वच्छता की अलख जगाई जा रही है ।अधिशासी अधिकारी दीन मोहम्मद ने बताया कि प्रताप बाजार से यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रताप बाजार में दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाकर रास्ता चौडा किया गया ,फाटक के पास एक तरफ टेक्सी व टेम्पो के लिए एवं फ्रूट व सब्जी वालो खडे रहने के लिए जगह चिन्हित कर व्यवस्था की गई ,प्रतापबाजार में हाथ ठेले वालो को गली में खड़े रहने के हेतु निर्देशित किया। रानी मुख्य बाजार से रेलवे फाटक तक आवागमन को बाधा उत्पन्न होने के कारण 3 मार्च को फाटक के बंध होने के दौरान अवरुद्ध अतिक्रमण हटाए गये। साथ ही बाजार में घूम रहे आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया। ईऔ दीन मोहम्मद ने बताया कि स्वच्छता का अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस अभियान में सफाई निरीक्षक विजय परिहार, कार्यवाहक एसआई जोगेन्द्रसिंह, राकेश , सुरेश, नारायण समेत सफाई कर्मी जुटे हुए है।
Tags
khrokada