महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रधानमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

एक आईना भारत

चाकसू/अशोक प्रजापत:- चाकसू कस्बे में महिला कांग्रेस की जयपुर देहात जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर के नेतृत्व में शुक्रवार को उपखंड कार्यालय तक कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर बढ़ती महंगाई का विरोध जताया। सभी ने मिलकर प्रधानमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

        इस मौके पर जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर ने कहा कि कोरोना काल में केंद्र सरकार ने रसोई गैस व पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी करके आमजन की कमर तोड़ दी है। वैसे हीं आमजन कोरोना काल में बेरोजगार हो गए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में महंगाई बढ़ोतरी के विरुद्ध लिखे नारे लगाते हुए शांतिपूर्ण विरोध जताकर केंद्र सरकार से बढ़ती कीमतों को वापस लेने की मांग की है।

       इस प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष कविता गुर्जर के साथ महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रानी चौधरी, सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं व महिलाएं मौजूद थी।
और नया पुराने

Column Right

Facebook