एक शाम वाघोडीया बजरंगबली के नाम
एक आईना भारत / भरतसिंह राजपुरोहित अगवरी
अगवरी / वाघोडीया मंगलवार को जीआईडीसी स्थित हनुमान जी के मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया जहां पर भक्तों द्वारा राम चरित्र मानस का पाठ किया गया पर सभी श्रोता गण हनुमान की जी की भक्ति में रम गए कार्यक्रम रात्रि 12 बजे तक चला रात्रि में प्रसादी वितरण के सारे कार्यक्रम का समापन हुआ जीआईडीसी के भक्त गणों द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के भक्ति प्रोग्राम का आयोजन किया जाता है जिसमें कई श्रद्धालु इस कार्यक्रम का लाभ लेते हैं
Tags
agwari