शंखवाली के लक्ष्मण मीणा प्रकरण का मामला विधानसभा में गूंजा।





शंखवाली के लक्ष्मण मीणा प्रकरण का मामला विधानसभा में गूंजा।
एक आईना भारत 

 

आहोर उपखंड क्षेत्र के भाद्राजून थाने में दर्ज शंखवाली के स्कूली बालक लक्ष्मण मीणा मामले की खुलासे को लेकर आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने सदन में विधानसभा प्रक्रिया नियम 50 के तहत मुद्दा रखा, जिसमें विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि शंखवाली निवासी 13 वर्षीय बालक लक्ष्मण मीणा स्कूल पढने जाता है और वापस शाम को घर लौटने का समय होता तो घर तक नहीं पहुँचता व दूसरे दिन धारदार हथियार से वार किया हुआ शव बरामद होता हैं लेकिन अभी पुख्ता जांच नहीं होने से अपराधियों का कोई पता नहीं चला है इसको लेकर उनके परिजनों ने मामले की जांच को लेकर उपखंड स्तर पर धरना दिया, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक परिणाम नहीं मिला, इस विषय को लेकर विधायक राजपुरोहित ने विधानसभा अध्यक्ष को अनुरोध कर सदन का ध्यानाकर्षित कर सरकार से लक्ष्मण मीणा प्रकरण की पुख्ता जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार करवाने की बात रखी, इसी प्रकार टीकमसिंह राजपुरोहित व मनोहर राजपुरोहित प्रकरण की खुलासे की बात रखी।

Virus-free. www.avast.com
और नया पुराने