कस्बे में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में गति लाने के दिए आदेश

कस्बे में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण में गति लाने के दिए आदेश

एक आईना भारत

चाकसू

चाकसू ब्यूरों रिपोर्ट:-  प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर जयपुर द्वारा विसी में दिए गए निर्देशानुसार उपखंड में नगर पालिका क्षेत्र एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा। चाकसू उपखंड अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर के आदेश पर समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्र अधिकार में प्रचार प्रसार कर कोविड-19 की पालना करवाते हुए वैक्सीनेशन स्थल पर पर व्यवस्था करवाना एवं चिकित्सा प्रभारियों को सहयोग प्रदान कराना सुनिश्चित करें। सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसीलदार कोटखावदा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, विकास अधिकारी, पंचायत समिति महिला व बाल विकास अधिकारी मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
और नया पुराने