चाकसू गौरव पथ पर पौधों की जगह उगने लगे झाड़ बबूल
एक आईना भारत
चाकसू
चाकसू ब्यूरों रिपोर्ट:- चाकसू कस्बे में गौरव पथ पर एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। यहां सौंदर्यकरण हरियाली गायब होने पर सजावटी पौधों की जगह उग आए झाड बंबूल, कस्बे के गौरव पथ के सौंदर्यकरण पर नगर पालिका प्रशासन ने किये लाखों खर्च, लेकिन हरेभरे पौधों की सार-संभाल के अभाव में उग आए झाड वाले कटीले पौधे, सौंदर्यकरण की उड़ी मजाक, जिम्मेदार अधिकारियों ने भी की अनदेखी, वहीं चाकसू को स्मार्ट सिटी बनाने का दावा भी हुआ खोखला साबित, नगर पालिका के नए बोर्ड गठन से चाकसू कस्बे की जनता को है काफी उम्मीदें, लेकिन वर्तमान में गौरव पथ की तस्वीर देखकर सपनों पर पानी फिरता नजर आ रहा है
Tags
chaksu