पावटा कस्बे में पीएससी केंद्र स्वीकृत होने पर कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीणों में खुशी

पावटा कस्बे में पीएससी केंद्र स्वीकृत होने पर कस्बे सहित आस-पास के ग्रामीणों में खुशी

एक आईना भारत।

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आहोर तहसील के पावटा गांव में उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किये जाने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कांग्रेस नेता पुखराज पाराशर का पावटा संरपच सहित ग्रामीणों ने आभार जताया। ग्रामीणों ने कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को माला व साफा पहनाकर आभार जताया।कांग्रेस पार्टी के पुर्व महासचिव पुखराज पाराशर के प्रयासों से पावटा कस्बे में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति प्रदान कर घोषणा के बाद पावटा कस्बे सहित आस-पास के लोगों ने खुशी जाहिर कर कांग्रेसी नेताओ का मनकेश्वर महादेव मंदिर पावटा के परिसर में बैठक रख कर आभार जताया, ग्रामपंचायत पावटा के संरपच तेजसिह रसियावास ने बताया की नवीन राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनने के बाद पावटा सहित आस-पास के गांव रसियावास कलां, रसियावास खुर्द, पलासिया कलां, पलासिया खुर्द, सेदरिया बालोतान, सुगालिया बालोतान सहित आदि गांवो को प्राथमिक ईलाज हेतु लोगों को सुविधा मिल सकेगी , इस सराहनीय कार्य पर पावटा संरपच सहित ग्रामीणों ने पीसीसी सदस्य ऊमसिह चांन्द्राई,कांग्रेस पार्टी के आहोर ब्लॉक अध्यक्ष पुर्व प्रधान भवरलाल मेघवाल,आयोजना समिति के सदस्य विरेन्द्र जोशी हरजी,पंचायतसमिति सदस्य प्रतिनिधी हमीरसिह बालोत सेदरियाबालोतान व विक्रमसिह बालोत पचानवा को माला व साफा पहनाकर कर आभार जताया।इस मौके पर पावटा संरपच तेजसिह बालोत रसियावास,रघुवीरसिह बालोत पावटा,एडवोकेट पुष्पेन्द्रसिह पावटा सहित आस-पास के गांवो के लोग मौजुद थे।
और नया पुराने