सैटेलाइट अस्पताल में जेब कतरो पर शक होने के कारण पुलिस के हवाले किया


एक आईना भारत


चाकसू/अशोक प्रजापत:-  चाकसू सैटेलाईट अस्पताल में गुरुवार को कुछ इसी तरह का एक मामला देखने को मिला है। जहां जेब कतरे और चोरी के शक में 12 से 13 साल की उम्र के मासूम दिखने वाले दो बच्चों को मरीजों के तीमारदारों ने पकड़ लिया।  घटना उस समय की बताई गई है कि वे दवा काउंटर पर लाइन में लगे हुए थे। यह ताजा मामला चाकसू सेटेलाईट अस्पताल का है मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि जिन्हें मासूम समझकर लोग नजर अंदाज करते हैं वही छोटी सी उम्र के बच्चे ऐसी हरकतें कर जाते हैं जो शातिर जेबकतरों को भी मात देते है गुरूवार सुबह जब चाकसू अस्पताल की ओपीडी समय में ऐसे छोटी उम्र के दो बच्चों को जेबकतरा होने के शक में लोगों ने पकड़ लिया। और स्थानीय पुलिस को इतला देकर उनके हवाले कर दिया गया। चाकसू पुलिस ने दोनों बच्चों के संदिग्ध होने के कारण थाने लाकर पूछताछ की जा रही है उप निरीक्षक शम्भू सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है पूछताछ के बाद ही सबूत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा।
और नया पुराने