एक आईना भारत /अशोक राजपुरोहित
खरोकडा / आईएफडब्यूजे पत्रकार संघ रानी की उपखंड शाखा का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष अरूण जोशी विशिष्ट अतिथि रानी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी दीन मोहम्मद चढवा की मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई। जिसमें उपखंड शाखा अध्यक्ष बशीरुद्दीन चढवा ने सभी अतिथियों एवं पत्रकार सदस्यों का स्वागत करते हुए उद्बोधन दिया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि अरूण जोशी, विशिष्ट अतिथि रानी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी दीन मोहम्मद चढवा, संरक्षण हिम्मत मालवीय, डॉ राजकमल पारिक एवं प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रानी की प्रभारी बीके सोनू बहन व बीके इंजिनियर अस्मिता बहिन आदि का साफा व शाॅल एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान बीके सोनू बहन ने स्थानीय प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में प्रथम बार पत्रकारों की कार्यशाला आयोजित करने के लिए पत्रकार संगठन के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के संगठन के लिए समारोह आयोजित करने हेतू बीके विश्व विद्यालय के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।
पत्रकार कार्यशाला में बीके अस्मिता बहिन ने लोकतंत्र में पत्रकारों की भूमिका, डॉ राजकमल पारीक ने पत्रकारों के दायित्व, अधिशासी अधिकारी दीन मोहम्मद ने सरकार द्वारा पत्रकारों द्वारा दि जाने वाली सुविधाएं, संरक्षक हिम्मत मालवीय ने पत्र और पत्रकारिता करने के बारे में तथा जिला अध्यक्ष अरूण जोशी ने पत्रकार एवं संगठन के विषय पर विषय पर विस्तृत रूप से अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करने वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक एवं शोशल मीडिया के युग में प्रिंट मीडिया का उत्तरदायित्व काफ़ी बढ़ गया है ।जिसे पत्रकारों को बहुत जिम्मेदारी के साथ निभाना है। इस दौरान पत्रकार अरविंद गोयल ने निडर और निष्पक्ष पत्रकारिता करने पर जोर दिया। मंच का संचालन हिमांशु प्लोड ने किया।
यह भी रहे उपस्थित
समारोह में रानी उपखंड शाखा के
उपखंड अध्यक्ष बशीरुद्दीन चढवा
महिपाल रावल , बी एल भाटी, अरविंद गोयल खौड, उगमसिंह राजपुरोहित जवाली, प्रेम बुनकर, भेराराम बंजारा, नरेंद्र बुनकर, गुमानसिंह रानी, भीमराज पारंगी बिजोवा,ओपाराम खौड़, मगाराम चौहान और नेनाराम चौधरी चाचोंडी, चौथाराम मीणा किरवा, मांगीलाल घांची व विकास शर्मा घेनड़ी, शिवराम वागोणा , समाजसेवी नाथूसिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।
Tags
kharokada