दिनों दिन बढ़ रही है शिवनगरी में पानी की समस्या 10 गाय मर जाने के बाद भी सरकार चुप्पी साधे बेठी है






एक आईना भारत/बम्बोर

दिनों दिन बढ़ रही है शिवनगरी में  पानी की समस्या
10 गाय मर जाने के बाद भी सरकार चुप्पी  साधे बेठी है

2 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं आया पानी अधिकारियों से मुलाकात की लेकिन कोई समाधान नहीं किया राजस्व मंत्री हरीश चौधरी एवं पचपदरा विधायक मदन प्रजापत से मुलाकात की लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक एक बूंद भी नहीं आया पानी स्थानीय निवासी सुमेर कड़वासरा ने बताया की हमने पूरे ग्रामीणों से चर्चा की तो ग्रामीणों में है भारी आक्रोश और ग्रामीणों ने रखी तीन मांग
1 एक दिन में आना चाहिए दो घंटे पानी
2 शिवनगरी में होनी चाहिए पानी की टंकी
3 परालिया का और शिवनगरी का होना चाहिए कनेक्शन अलग अलग
मौजूद ग्रामवासी पुर्व सरपंच रुणेसाराम बेनीवाल ,खेताराम फोजी , मगाराम धतरवाल ,करना राम मुंडन , बिजां राम  मेघवाल ,  भलाराम ,पुखराज   कड़वासरा, गजाराम  सियाग, भोमाराम राम , कानाराम , मांगीलाल सियाग , रमेश बेनीवाल, करना राम देवासी धर्मेंद्र कड़वासरा, अचलाराम बेनीवाल , पुखराज सैन, कैलाश कड़वासरा , सुरेश , रमेश,  समस्त ग्रामवासी मौजूद थे  कड़वासरा ने बताया कि अगर गोमाता के लिए सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो हम ब्लॉक अध्यक्ष थान सिंह डोली के साथ मिलकर हम करेंगे बड़ा आंदोलन और विधायक पचपदरा के निवास स्थान पर देंगे धरना स्थानीय लोगों ने दिया थान  सिंह  को धन्यवाद एवं कड़वासरा को दिया आशीर्वाद
और अवेध कनेक्शन होने के कारण भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है जिस जिसके अवेध कनेक्शन है उन पर कार्यवाही की मांग



Sent from vivo smartphone
और नया पुराने