एक आईना भारत
डाॅ. राठौड़ बने डिप्टी सीएमएसओं
जोधपुर ग्रामीण विक्रमसिंह नाथड़ाऊ। सेतरावा निवासी डाॅ प्रतापसिंह राठौड़ को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जोधपुर के पद पर नियुक्त किया गया है राठौड़ के मूल गांव सेतरावा और जैतसर मे ग्रामीणों ने खुशी जताते हूए शेरगढ़ विधायिका मीनाकंवर और पीसीसी सदस्य उम्मेदसिंह राठौड़ का आभार जताया इस दौरान देवीसिंह राठौड़ सेतरावा, सेतरावा संरपच गोपाल सिंह, मास्टर मोहनसिंह ,सुबेदार श्यामसिंह जैतसर जेएनयू छात्र नेता मूलसिंह ,महिपालसिंह ,रतनसिंह जैतसर ,छोटू सिंह चन्द्रवीरसिंह महावीर सिंह आदि सैकड़ों ग्रामीणों ने आभार जताया।
Tags
Jodhpur