एक आईना भारत
पाली सिटी
जिले में 102 स्थानों पर आज होगा कोविड टीकाकरण
पाली शहर में आज 6 जगह में से नया बस स्टेंड स्थित रोडवेज बस स्टैंड पर भी लगा सकेंगे टीका
अप्रैल पाली सिटी,
जिले में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत आज 102 स्थानों पर टीकाकरण सत्र आयोजित कर कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि आज पाली में 102 सेशन साइट पर तृतीय चरण की प्रथम व द्वितीय डोज एवं फ्रंटलाइन वर्कर व हैल्थ केयर वर्कर को द्वितीय डोज का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। साथ ही सरकार के निर्देशानुसार सेशन साइट पर 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी कोविड की प्रथम डोज दी जाएगी।
सीएमएचओ डाॅ.आरपी मिर्धा ने बताया कि आज पाली शहर में बांगड़ अस्पताल में सखी सेंटर के समीप, संचेती धर्मशाला पाली, राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रताप नगर, हाउसिंग बोर्ड, नाडी मोहल्ला व टैगोर नगर के अंतर्गत रोडवेज बस स्टैंड पर पाली, सोजत शहर के राजकीय उप जिला अस्पताल सोजतसिटी में कोविड-19 टीकाकरण का सत्र आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आज जिले में रानी ब्लाॅक में सीएचसी रानी, सबसेंटर चांचैड़ी, सोमेसर, इन्दरवाड़ा, गुड़ा जेतसिंह, खारड़ा, एडपोस्ट देवली पाबूजी, जैतारण ब्लाॅक में पंचायत समिति भवन जैतारण, सीएचसी निमाज, पीएचसी लांबिया, भूम्बलिया, कुड़की, पीपाड़ा, रामावि भीमगढ, खराड़ी, राउमावि राबडीयावास, राजदंड, ग्राम पंचायत चावण्डिया, लौटोती, रामावास कलां, राउप्रावि गुड़ा, बलूपुरा, सबसेंटर पृथ्वीपुरा, खारची ब्लाॅक में सीएचसी खारची, जोजावर, पीएचसी मुसालिया, कंटालिया, धामली, सबसेंटर फुलाद, बिठूड़ा खुर्द, सुमेरपुर ब्लाॅक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर, पाली ब्लाॅक में पीएचसी गुड़ा एंदला, गुंदोज, खैरवा, लांबिया, सबसेंटर रूपावास, केनपुरा, टेवाली कलां, कुरणा, सोनाई मांझी, सांपा(इंद्रानगर), गिरादड़ा, हेमावास(रामासिया), सोडावास, भांगेसर, भांवरी, गुरडाई(कानतरा), एंदलावास, बोमादड़ा, देसूरी ब्लाॅक में सीएचसी देसूरी, सादड़ी, पीएचसी दादाई, नारलाई, सबसेंटर कोटड़ी, ढालोप, मोरखा, आना, मेवी कलां, डायलाना कलां, सोजत ब्लाॅक में सीएचसी बगड़ी नगर, सोजतरोड़, चंडावल नगर, पीएचसी सियाट, अटबड़ा, रूपावास, रायपुर ब्लाॅक में सीएचसी रायपुर, पीएचसी पिपलियां कलां, बर, गिरी, बाबरा, सबसेंटर हाजीवास, झूंठा, सेंदड़ा, झाला की चैकी, रामपुरा कलां, कालब कलां, नानणा, चिताड़, रातड़िया, बाली ब्लाॅक में हुलसी बाई स्कूल बाली, श्रीसंभवनाथ स्कूल बेड़ा, पीएचसी सेवाड़ी, फालना, नाणा, बीजापुर, शिवतलाव, राजकीय विद्यालय फतापुरा, राजीव गांधी सेवा केंद्र भन्दर, फालना गांव, मालनू, लुंदाड़ा, ग्राम पंचायत सेणा, राउमावि बिसलपुर, राप्रावि मुण्डारा, सागर प्रावि लुणावा में कोविड-19 टीकाकरण का सत्र आयोजित किया जाएगा।
-------
Tags
pali