डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती मनाई






डॉ. भीमराव अंबेडकर की 130वी  जयंती मनाई 

एक आईना भारत 
आहोर 
आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक आहोर द्वारा संचालित बाबा रामदेव संस्कार केंद्र मेघवालों का वास में संचालित है जिसमें 14 अप्रैल को संविधान निर्माता समरसता के अग्रदूत समाज जागरण के राष्ट्रपुरुष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 130 वी जयंती मनाई जिसमें  पूर्व छात्र परिषद सह संयोजक रमेश कुमार टेलर, पूर्व छात्र परिषद् सह प्रभारी महिपाल चौधरी , पूर्व छात्र परिषद् सदस्य प्रवीण गर्ग एवं सेवा बस्ती के देवाराम परिहार खेताराम भंवर लाल गर्ग संस्कार केंद्र की भैया बहन मातृशक्ति उपस्थित रही जिसमें आदर्श विद्या मंदिर चांद राई के प्रधानाचार्य चंपालाल राठौड़  संस्कार केंद्र की गतिविधियों के बारे में अवगत कराएं बाबा साहब की जयंती पर महिपाल चौधरी ने बाबा साहब के जीवन उनके द्वारा संघर्ष दलित समाज के लिए आजीवन अधिकारों के लिए संघर्ष किया उन्होंने राष्ट्र सेवा एवं भारत के उत्थान के लिए कार्य किया उनके जीवन की अनेक घटनाओं का उल्लेख किया ताकि आने वाली भेड़िया बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा ले सेवा बस्ती में कार्य करें उनको शिक्षित करें समाज की कुर्तियां बुराइयों को समाप्त कर सके और आगामी कार्यक्रमों में संस्कार केंद्र की प्रत्येक कार्यक्रम में अपना सहयोग देने का संकल्प लिया ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook